रणनीति : 10 फीसदी आरक्षण के कोटे में मुसलमान और ईसाई गरीब भी शामिल होंगे

  • 17:10
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2019
अब आर्थिक तौर पर भी 10 फ़ीसदी आरक्षण होगा. कल इस पर संसद में संशोधन बिल आ सकता है. सरकार ने इस आरक्षण के पैमाने भी तय कर दिए. बताया कि इस आरक्षण के फायदे उनको मिलेंगे सरकार की इस तैयारी में दो खास बातें ध्यान देने लायक हैं. पहली बात तो ये कि आरक्षण अभी तक दिए जा रहे 50 फ़ीसदी आरक्षण से अलग होगा. ये बीजेपी के हाल-हाल के रुख से अलग है जब वो कई समूहों के आरक्षण मांगने पर 50 फ़ीसदी की सीमा की याद दिलाया करती थी. दूसरी बात उनके मंत्री ने एनडीटीवी इंडिया से कही. कहा कि 10 फीसदी के इस कोटे में मुसलमान और ईसाई गरीब भी शामिल होंगे.

संबंधित वीडियो