VVPAT पर चुनाव आयोग को नोटिस, क्या इस बार सभी पर्चियों से होगी वोटों की गिनती? | Election cafe

  • 36:38
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2024
Election Cafe:  सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को वीवीपैट को लेकर नोटिस जारी किया है. ये नोटिस एक याचिका के सिलसिले में दिया गया है जिसमें मांग की गई है कि सभी VVPAT पर्चियों की गिनती होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार दोनों से उनका जवाब मांगा है. पिछले कुछ महीनों से विपक्ष लगातार EVM पर सवाल उठाता रहा है । विपक्ष की भी मांग रही रही है कि 100 फीसदी VVPAT पर्चियों की गिनती होनी चाहिए ? ये मांग कितनी जायज है और EVM पर  सवाल उठाना कितना सही ? इसी मुद्दे पर आज के इलेक्शन कैफे में विस्तार सेचर्चा हुई.

संबंधित वीडियो