Lok Sabha Elections: UP को लेकर क्यों गलत हुए चुनावी पंडित? | Election Cafe

लोकसभा चुनावों में #BJP को सबसे ज्यादा नुकसान किसी प्रदेश में हुआ है तो वह है #UttarPradesh. सबसे ज्यादा सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी 33 सीट पर चुनाव जीती है. सवाल है कि 62 सीट से 33 पर बीजेपी कैसे आ गई. जो राजनीतिक पंडित बीजेपी के 70 सीट जीतने की बात कह रहे थी. सवाल है कि आखिर क्यों सभी यूपी के चुनाव परिणाम को भांपने में फेल हो गए. आज Election Cafe शो में इसी विषय पर चर्चा हुई.

संबंधित वीडियो