गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने दिल्ली पुलिस की रोक के बावजूद पार्लियामेंट स्ट्रीट पर रैली की. जिग्नेश ने कहा कि सरकार उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने पूछा कि मोदी सरकार बताए कि विकास और रोजगार के वादे का क्या हुआ? जिग्नेश मेवाणी को सपोर्ट करने के लिए सीनियर वकील प्रशांत भूषण और जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार, उमर खालिद भी संसद मार्ग पहुंचे. खालिद ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा, हम एक शांतिपूर्ण समाज चाहते हैं. जिग्नेश मेवाणी ने रैली में कहा कि हम संविधान की ही बात करेंगे और प्यार, इश्क और मोहब्बत का ही गाना गाएंगे.