जिले के दो मरीजों की दो रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद भी उन्हें दोबारा संक्रमण हुआ. उन्हें दोबारा ग्रेटर नोएडा के जिम्स में भर्ती कर लिया गया है. दोनों मरीजों का नमूना लेकर चौथी बार जांच के लिए भेजा गया है. डॉक्टर इस स्थिति को देखकर असमंजस में हैं. इसके कारणों की जानकारी भी जुटा रहे हैं. दोनों मरीज को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. उनके संपर्क में रहने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं विशेषज्ञ इसके कई कारण मान रहे हैं.