Noida Hit And Run Case: Noida Police की 7 टीमों ने मिलकर इस तरह बरामद की Audi Car

Noida Hit And Run Case: नोएडा हिट ऐंड रन केस में पुलिस की कार्रवाई (Noida Hit and Run Case) में पुलिस ने दिल्‍ली से ऑडी कार (Audi car) को बरामद कर लिया है. पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी (CCTV) खंगालने के बाद सीसीटीवी की मदद से ऑडी कार को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. Noida Police की 7 टीमों ने मिलकर इस माले में छानबीन की. जब जाकर पुलिस इस कार को बरामद कर में सफल हो पाई.

संबंधित वीडियो