क्राइम रिपोर्ट इंडिया: गार्डन गलैरिया मॉल के बार में पैसे को लेकर झगड़ा, मारपीट में एक की मौत  | Read

  • 11:58
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2022
दिल्‍ली से सटे नोएडा के गार्डन गलैरिया मॉल के लास्‍ट लैमंस बार में हुए झगड़े में 30 साल के ब्रजेश रॉय की मौत हो गई, जिस वक्‍त यह झगड़ा हुआ उस वक्‍त ई रिक्‍शा बनाने वाली कंपनी जेएलएन की पार्टी चल रही थी. आरोप है कि पार्टी कर रहे लोगों का बार के स्‍टाफ से पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद मारपीट में ब्रजेश की मौत हो गई. 

संबंधित वीडियो