खबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को लेकर है, जिसके ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये जानकारी श्रम मंत्री ने NDTV को दी है. ईपीएफ की ब्याज दर 8.5 फीसदी पर बनी रहेगी. NDTV को यह जानकारी श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने दी है. साल 2020-21 के लिए ब्याज दरें तय कर दी गई है. बता दें कि इस बार ये आशंका व्यक्त की जा रही थी कि इस बार जो अर्थव्यवस्था के जो खस्ता हालत हैं और साथ ही कोविड-19 महामारी के चलते जिस तरह से लोगों ने बड़े पैमाने पर ईपीएफ से पैसा निकाला है, उसके चलते दवाब में शायद ब्याज दरों में कटौती हो, लेकिन सरकार ने इसे पिछले साल जैसा ही रखने फैसला किया है.