ईपीएफओ (EPFO) की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (Central Board of Trustees) ने एक महत्वपूर्ण फैसले में पीएफ अकाउंट (PF Account) पर जो ब्याज (Interest) मिलता है, उसे 8.5 फीसदी पर कायम रखने का फैसला किया है. ये महत्वपूर्ण है कि कोरोना संकट (Corona crisis) के दौरान भी 2010-20 में ईपीएफओ सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (EPFO Central Board of Trustees) ने 8.5 फीसदी की ब्याज (Interest) सभी 5 करोड़ के करीब जो पीएफ खाताधारक (PF Account Holder) हैं, उनको देने का फैसला किया था. ये फैसला एक मुश्किल परिस्थिति में लिया गया है. जब अर्थव्यवस्था (Economy) अब भी एक आर्थिक संकट (Economic Crisis) के दौर से गुजर रही है.