कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर 8.50 प्रतिशत का ब्याज देगा. केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इससे पहले 2018-19 में ईपीएफ पर ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी. चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की गई है. इससे भविष्य निधि योजना के छह करोड़ से ज्यादा अंशधारकों पर असर पड़ेगा.सरकार के फैसले का बीजेपी सांसद आर के सिन्हा ने विरोध किया है.