बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पर विपक्ष के हमलावर रवैये के बीच नीतीश कुमार ने एक बार सामने आकर खुद पर लग रहे आरोपों पर जवाब दिया. नीतीश बोले दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा. जो लोग भी इसके पीछे होंगे, उन्हें सज़ा होगी. नीतीश कुमार ने कहा कि सिस्टम की कमी की वजह से ऐसी शर्मसार करने वाली घटना हुई, लेकिन हम चुप नहीं थे. मेरी चुप्पी की बात कहना ग़लत है. रिपोर्ट मिलते ही हमने तुरंत कार्रवाई की. इस मामले को लेकर ग़लत माहौल बनाया जा रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि जो अफ़सर ज़िम्मेदार हैं, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी. मंत्री मंजू वर्मा के पति का नाम सामने आने पर नीतीश ने कहा कि अगर मंत्री से जुड़ा कोई शख़्स दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी. लेकिन बिना सबूत किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते.