दिमाग़ी बुख़ार से सवा सौ से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद जागे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुज़फ्फरपुर में आज विरोध का सामना करना पड़ा. स्थिति के हाथ से निकल जाने के बाद पहुंचे सीएम से लोग काफी नाराज़ थे. नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लग रहे थे. हालत ये है कि एक-एक बेड पर 2 से 3 बच्चों का इलाज हो रहा है. अस्पताल में दवाओं, डॉक्टरों और बेड की भारी कमी है.