Nitish Kumar और Chandrababu Naidu सत्ता के 'N' फैक्टर, इनके साथ से बनेगी सरकार

Lok Sabha Election के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी अपने दम पर बहुमत नहीं ला पाई है. इसलिए सरकार बनाने के लिए NDA में अब Nitish Kumar और Chandrababu Naidu एक अहम भूमिका में आ गए हैं. लगातार चर्चा की जा रही है कि क्या वो अपना दल बदल सकते हैं. मगर सरकार बनाने के लिए फिलहाल ये दोनों  सत्ता के 'N' फैक्टर बन गए हैं. 

संबंधित वीडियो