प्रदूषण कम करना केंद्र सरकार का बड़ा लक्ष्य है. इसी दिशा में केंद्र सरकार के नीति आयोग ने बड़ा प्लान बनाया है. सरकार बाइक से लेकर ओला, उबर और अन्य टैक्सी सेवाओं, स्विगी और जोमैटो में इस्तेमाल होने वाली बाइक को इलेक्ट्रिक में बदलने का लक्ष्य है. धीरे धीरे करके इन्हें लागू किया जाएगा. साल 2030 तक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर सड़कों पर 80 फीसदी तक इलेक्ट्रिक कर दिए जाएंगे. नीति आयोग के सलाहकार सुधेन्दु सिन्हा ने कहा डिलीवरी में लगी कम्पनियां ऑर्डर मिलने पर ग्रीन एनर्जी से डिलवरी करने का ऑप्शन देंगी.