मालदा में अज्ञात बुखार से नौ बच्चों की मौत

पश्चिम बंगाल के मालदा में एक से छह साल के नौ बच्चों की अज्ञात बुखार से मौत हो गई है। मालदा जिले के कालिया चक ब्लॉक में पिछले 30 घंटे में 15 और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।