Breaking News: भारत ने कनाडा पर तीखा पलटवार करते हुए अपने उच्चायुक्त पर हत्या की जांच में 'पर्सन ऑफ इंटररेस्ट' होने के आरोपों को खारिज कर दिया और उन्हें "बेतुका आरोप" बताया. जानकारी के लिए बता दें कि पर्सन ऑफ इंटररेस्ट का अर्थ यह होता है कि एक व्यक्ति जिसके बारे में पुलिस को लगता है कि वह किसी अपराध में शामिल हो सकता है, लेकिन जिसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. जस्टिन ट्रूडो द्वारा जून 2023 में कनाडाई खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाने के बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. भारत ने ट्रूडो की सरकार पर आरोप लगाते हुए इन दावों को बार-बार "बेतुका" और "प्रेरित" बताया है. कनाडा के भीतर खालिस्तान समर्थक तत्वों को बढ़ावा देकर वोट-बैंक की राजनीति में शामिल होना.