हमारे आस-पास की हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के तहत राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने कहा है कि सभी डीज़ल वाहन जो 10 साल से अधिक पुराने हैं, उन्हें दिल्ली में चलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए डीजल को प्रमुख स्रोत बताते हुए न्यायाधिकरण ने कहा कि हालात इतने खतरनाक हैं कि लोगों को स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के कारण दिल्ली छोड़ने की सलाह दी गई है।