न्यूज प्वाइंट : दादरी मामले में नई रिपोर्ट आने के बाद की राजनीति

पिछले साल गाजियाबाद के दादरी बीफ मामले में नई फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह उजागर हुआ है कि जिस मीट की वजह से 50 वर्षीय मोहम्‍मद अखलाक की भीड़ ने घर से निकालकर हत्‍या की, वह बीफ ही था। हालांकि इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि वह मटन था।

संबंधित वीडियो