महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में फर्जी कोरोना रिपोर्ट (Ahmednagar fake corona report) देने वाली एक लैब का भंडाफोड़ हुआ है.लैब की यह कारस्तानी पकड़ में न आती अगर पिता बबन को खोने वाले अशोक खोखराले ने सतर्कता न दिखाई होती. अशोक के 79 साल के पिता बबन खोखराले की हाल ही में अहमदनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई. उनके पिता की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन अशोक ने पाया कि जांच रिपोर्ट में जो UID और सैंपल नंबर था, वही तमाम अन्य लोगों को दी गई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में भी था. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.