असम की गुवाहाटी विश्वविद्यालय की एक स्कॉलर को एक दो साल पुरानी फेसबुक पोस्ट ने परेशानी में डाल दिया. उस पोस्ट में पाकिस्तान का समर्थन और बीफ खाने की बात कही गई थी. असम पुलिस ने उस स्कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी रेहाना सुल्ताना का दावा है कि पोस्ट के गलत मायने निकाले गए और जून 2017 में इसे पोस्ट किए जाने के कुछ मिनट बाद ही हटा दिया था.