बांग्‍लादेश के सतखिरा में हिंदुओं की भावनाओं का ध्‍यान, कई होटल बीफ नहीं बेचते

  • 2:51
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2018
एक ऐसे वक्त में जब भारत में कई राज्यों की सरकारों ने बीफ पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनाये और बीफ को लेकर कई विवाद खड़े हुए हैं, वहीं सीमा पार मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले बांग्लादेश में कई होटल ऐसे हैं जहां बीफ नहीं मिलता. हमारे सहयोगी हृदयेश जोशी ने बांग्लादेश के सतखिरा से रिपोर्ट भेजी है जहां हिन्दू आबादी की भावनाओं और खानपान को ध्यान में रखते हुए कई होटल मालिक सस्ते बीफ के बजाय महंगा मटन बेचते हैं.

संबंधित वीडियो