न्‍यूज @ 8 : एयरबस से 500 विमान खरीदेगी इंडिगो, विमान खरीद का सबसे बड़ा करार 

इंडिगो ने 500 एयरबस प्‍लेन खरीदने के लिए बड़ी डील की है और इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर की एयरक्राफ्ट खरीदने की मंजूरी दे दी गई है. इस मंजूरी के बाद इंडिगो सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील करने वाली कंपनी बन गई है. एयर इंडिया के मार्च में दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर से यह बड़ा है. इंडिगो के पास भारत के घरेलू बाजार का 60 फीसदी से ज्‍यादा हिस्‍सा है. 
 

संबंधित वीडियो