न्यूज@8 : वडोदरा में दहलाने वाला हादसा, कई छात्रों की मौत...बचाव अभियान जारी

  • 13:28
  • प्रकाशित: जनवरी 18, 2024
गुजरात के वडोदरा में गुरुवार दोपहर हरणी लेक में एक नाव पलट गई. हादसे में अब तक 16 शव निकाले जा चुके हैं. इनमें 2 टीचर भी शामिल हैं. नाव हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे न्यू सनराइज स्कूल के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नाव में 27 बच्चे और कुछ टीचर सवार थे, जो पिकनिक मनाने हरणी लेक जा रहे थे. स्कूल प्रशासन ने ही बच्चों के लिए ये पिकनिक ऑर्गनाइज की थी. फिलहाल रेस्क्यू टीम बाकी बच्चों की तलाश में जुटी है. 

संबंधित वीडियो