New Year Clebrations: पूरा देश न्यू ईयर का जश्न मनाने (New Year Celebration) के लिए तैयार है. आज 2024 का आखिरी दिन है. नए साल में सिर्फ एक दिन बाकी बचा है. सभी लोग नए साल का वेलकम (Happy New Year 2025) करने के लिए बेताब हैं. आज यानी कि 31 दिसंबर की शाम से ही लोग घरों से बाहर निकलने लगेंगे. इस दौरान होटल, पब और रेस्टोरेंट पूरी तरह से फुल रहेंगे. नए साल के जश्न को लेकर हर किसी की अपनी प्लानिंग है और लोग बहुत ही उत्साहित हैं. पब और रेस्टोरेंट भी लोगों के स्वागत के लिए पूरी तरह सजकर तैयार हैं. लेकिन घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक एडवाइजरी (Delhi Traffic Advisory) जरूर देख लें. बसों, मेट्रो से जुड़ी एडवायजरी देखना नहीं भूलें, ताकि नए साल के जश्न में कोई बाधा न आए.