New Statue Of Justice: कानून की देवी की आंखों पर बंधी पट्टी खुल गई है. ब्रिटिश काल से भारतीय न्याय व्यवस्था का प्रतिनिधित्व कर रही कानून की देव की आंखों पर पटटी थी और हाथों में तलवार.
माना जाता है कि ये रोमन माइथोलोजी से जुड़ी कानून की देवी थी, जस्टीशिया ग्रीक माइथोलोजी में भी कुछ ऐसा ही है. अब आंखों से पट्टी खुल गई है और हाथों में तलवार की जगह संविधान है.
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने नई मूर्ति को कमिशन किया था.