संगम विहार में एक ही परिवार के 13 लोग VVIP का स्नान देखकर महाकुंभ नहाने चले, लेकिन शनिवार को पूरा ग्रुप भगदड़ में दब गया पिंकी देवी की मौत हो गई. इनके दो बच्चे हैं और पति लकड़ी का काम करते हैं. उनकी भाभी सविता देवी भी भीड़ में दब गई थी. उन्होंने एनडीटीवी को बताया वहां कैसे हालात थे