बनारस के तुलसी घाट पर कला की कार्यशाला में नए कलाकार सीख रहे हैं गुण

  • 10:07
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2023
बनारस (Banaras) के तुलसी घाट पर "इन आर्ट वर्ड" के बैनर तले देश की मंजूषा आर्ट, कोहबर आर्ट, टिकुली आर्ट के साथ विदेश के कलाकारों की कला के अंदर की दुनिया में झांक रहे हैं. नए कलाकार वाराणसी के तुलसी घाट पर कला की कार्यशाला चल रही है, जिसमें देश विदेश के आर्टिस्ट न सिर्फ अपनी कला का लाइव डेमोंसट्रेशन ले रहे हैं, बल्कि उसके बारे में भी नए कलाकारों को बता रहे हैं.

संबंधित वीडियो