अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश में भारी उत्साह है. मुंबई की जुहू चौपाटी पर भी राम मय हो गई है, नाव पर जय श्रीराम की पताका फहरा रही है. एक सैंड आर्टिस्ट ने समुद्र किनारे भगवान राम की मूर्ति और राम मंदिर की सुंदर प्रतिकृति बनाई है. कलाकार लक्ष्मी कांबले के बेटे नवीन ने बताया कि मां राम भक्त है, अयोध्या नही जा सकते तो राम जी की मूर्ति बनाकर खुशी में शामिल हो रहे हैं.