New Army Chief Upendra Dwivedi देश के अगले सेना प्रमुख (General Upendra Dwivedi New Army Chief) होंगे. वह वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) की जगह लेंगे. ये ऐलान सरकार ने मंगलवार रात को किया. वह 30 जून को दोपहर बाद पदभार संभालेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर काम करने का बड़ा अनुभव है. वह कश्मीर में भी पोस्टेड रह चुके हैं. जनरल उपेंद्र द्विवेदी वर्तमान में उप सेना प्रमुख के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. जनरल मनोज पांडे 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे, तब उपेंद्र द्विवेदी उनकी जगह नए सेना प्रमुख का पद संभालेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की नियुक्ति में सरकार ने वरिष्ठता क्रम का पालन किया है.