Nepal Protest: दुनिया में ऐसे आंदोलन कम ही होंगे जिन्होंने छत्तीस घंटे के भीतर सरकार बदल दी हो लेकिन ऐसे क्रांतिकारी आंदोलन के कर्णधार अपना रील-मोह छोड़ नहीं पा रहे हैं. इंटरनेट और सोशलमीडिया वाली पीढ़ी जेन जी के आंदोलन की एक खास पहचान रही रील. जिस आंदोलन में लोगों की जान जा रही हो। जहां एक देश के प्रतिष्ठान जल रहे हों वहां प्रदर्शनकारी आंदोलन.