NEET UG Paper Leak: क्या एक बार फिर लाखों छात्रों के साथ हुआ है मज़ाक? | Des Ki Baat

NEET UG Paper Leak: देश में आज मेडिकल में दाखिले के लिए प्रतिष्ठित NEET के इम्तिहान में पेपर लीक के आरोपों और डमी कैन्डीडेट की खबरो के बाद सख्ती कार्यवाही हो रही है। बिहार राजस्थान झारखण्ड में कल हुई परीक्षा के बाद यहां छापेमारी हुई। पुलिस ने इस मामले में एफ़आइआर दर्ज करवाई है, सूत्र बता रहे हैं कि पटना पुलिस को एक केंद्रीय एजेंसी से इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद 'राजीव नगर, शास्त्री नगर, कंकड़बाग केंद्रों पर छापे मारे गए।

संबंधित वीडियो