NEET Paper Leak Case Arrest: NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज़ी से चल रही है. अब तक CBI ने इस इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार किए गए आरोपियों में चिंटू, मुकेश, मनीष प्रकाश, आशुतोष, एक स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) , वाइस प्रिंसिपल (Vice Principal) और जमालुद्दीन शामिल है. इन सभी आरोपियों को CBI दिल्ली लेकर आएगी. बेऊर जेल में बंद 13 आरोपियों से दूसरी टीम करेगी पूछताछ.