Bihar Elections: बिहार चुनाव को लेकर भले ही अभी तक तारीखों का ऐलान ना हुआ हो लेकिन तमाम राजनीतिक पार्टियों ने इसे लेकर अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना अभी से ही शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार चुनाव को लेकर अपने प्रभारी और सह-प्रभारी के नामों की घोषणा की है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि सीआर पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी बनाया गया है. #biharelections2025 #bjpstrategy #dharmendrapradhan #crpatil #keshavprasadmaurya #biharpolitics #bjpcampaign #biharpolls #politicalnews #bjpupdates #biharassemblypolls