NEET UG Paper Leak: आज विपक्ष ने इस मसले को सड़को पर उतर कर सरकार पर जम कर प्रहार किया। कल ही शिक्षामंत्री धर्मेन्द प्रधान ने प्रेस कांन्फ्रेन्स कर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए भरोसा दिलाया था कि एक जांच कमेटी बिठाई जा रही है और कोई छात्रों की मेहनत का ख्याल रखा जायेगा। लेकिन इस मामले में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ के आरोप विपक्ष लगा रहा है ।बिहार में आरोप प्रत्यारोप का दौर तीव्र होता जा रहा है । तेजस्वी यादव ने कहा कि सारी जांच एजेंसियां सरकार के पास हैं, वो पीएस प्रीतम को बुलाकर पूछताछ क्यों नहीं कर लेते. तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि नीतीश सरकार इस घोटाले के लिए असली मास्टरमाइंड को बचाने की कोशिश कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी बीजेपी शासित राज्य बिहार, हरियाणा या गुजरात इन तीनों जगह पेपर लीक हुआ है. पूरा इंडिया गठबंधन इस मुद्दे पर एकसाथ है...हम चाहते हैं कि जो NEET का पेपर लीक हुआ है उसे रद्द किया जाए. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी आज कई राज्यों में नीट में धांधली के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया...कई जगह पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई