टोक्यो ओलिंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा ने स्वागत और सम्मान समारोह में मौजूद लोगों से कहा कि आपका बहुत बहुत धन्यवाद. आप सभी ने बहुत सपोर्ट किया. उन्होंने ओलिंपिक में जीते गए स्वर्ण पद को दिखाते हुए कहा कि यह गोल्ड मेडल मेरा नहीं, पूरे इंडिया का है. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद से ही गोल्ड मेडल को अपनी जेब में लेकर घूम रहा हूं.