नीना गुप्ता की नई किताब “सच कहूं तो” को लॉन्च करने वाली करीना कपूर ने नीना गुप्ता से उनके करियर की "दूसरी पारी" के बारे में पूछा. युवा अभिनेत्रियों के साथ नामांकित होने के बारे में बात करते हुए नीना गुप्ता ने कहा, "मैं इस समय को लेकर बहुत खुश महसूस कर रही हूं. कभी-कभी सोचती हूं काश मैं छोटी होती लेकिन फिर मुझे लगता है कि 'कम से कम मुझे अब मिल गया'." (Video courtesy: Penguin India, Kareena Kapoor Khan, Neena Gupta)