NDTV World Summit 2025 की भव्य शुरुआत, टेक्नोलॉजी और आर्ट पर Merritt Moore ने क्या कहा?

  • 4:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2025

NDTV वर्ल्ड समिट 2025 के पहले सेशन में प्रोफेशनल बैले डांसर और क्वांटम फिजिसिस्ट डॉ मेरिट मूर ने 'The Physics of Movement: A Quantum Ballet' विषय पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे विज्ञान और कला एक साथ न केवल मौजूद रह सकते हैं बल्कि एक-दूसरे को और बेहतर भी बना सकते हैं. मूर ने कहा कि वह अपने करियर में क्वांटम कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स पर काम करती हैं, लेकिन साथ ही बैले डांस से भी जुड़ी हुई हैं और कभी इससे रिटायर नहीं हो सकतीं. उन्होंने कहा, 'हम इंसान हैं, हमें टेक्नोलॉजी और अपने दिमाग के आर्टिस्टिक हिस्से दोनों को साथ में एक्सप्लोर करना चाहिए.' मंच पर मौजूद उनके रोबोट ‘Botany Spears’ के बारे में जब पूछा गया कि क्या कभी वह उनकी बात नहीं मानता, तो मुस्कुराते हुए बोलीं, हां, बिल्कुल, बस कल रात ही ऐसा हुआ था.'  

संबंधित वीडियो