बाढ़ ने श्रीनगर की सड़कों और गलियों को बदरंग कर दिया है। जहां तक नजर जाती है, सिर्फ पानी ही पानी है। अगर कुछ दिखता है, तो पानी में डूबे शहर की छतों और खिड़कियों से मदद का इंतजार करते लोग और उनकी उम्मीदों पर खरे उतरते राहत और बचाव में जुटे सेना के जवान, जिन्हें इस बात की भी फिक्र नहीं कि उनके परिवार और रिश्तेदार भी कहीं और फंसे हुए हैं।