Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq पर बिजली चोरी का Case दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत

  • 2:42
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2024

संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी मामला दर्ज किया गया है. सपा सांसद के घर विद्युत विभाग की टीम चेकिंग के लिए भी पहुंची थी. जहां विद्युत विभाग की इस टीम ने डिजिटल मीटर की रीडिंग और घर का लोड चेक किया. टीम ने पुलिस फोर्स के साथ घर के अंदर इलेक्ट्रिक उपकरणों को देखा. विद्युत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जितने इलेक्ट्रिक उपकरण घर मे हैं उसके हिसाब से मीटर में रीडिंग कम आ रही है. घर मे सोलर पैनल लगे होने की भी बात सामने आई है. सपा सांसद के घर पर दो दिन पहले ही नया डिजिटल मीटर लगाया गया था. सपा सांसद के घर के अंदर साउंडप्रूफ जनरेटर और 12 बैटरीयों वाला सोलर पैनल भी लगा हुआ है.

संबंधित वीडियो