NDTV Exclusive: Javed Akhtar के भाई Salman Akhtar की नई किताब 'घर का भेदी' और US Election पर चर्चा

  • 13:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2024

Salman Akhtar On US Elections: पटकथा लेखक जावेद अख्तर के छोटे भाई, लेखक-मनोविश्लेषक सलमान अख्तर अपनी नई पुस्तक 'घर का भेदी' के प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी दौरान उन्होंने उनके और उनके बड़े भाई के बीच दरार को संबोधित किया। सलमान की किताब में जावेद को समर्पित एक अध्याय भी शामिल है। उन्होंने खुलासा किया कि दशकों तक संपर्क में नहीं रहने के बावजूद, दोनों भाई सहज रूप से जुड़े हुए हैं। किताब में जावेद की पांच कविताएं शामिल होने के बावजूद, सलमान ने वर्षों से उनसे कोई व्यक्तिगत बातचीत नहीं की है। सलमान अख्तर से बात की हमारी सहयोगी गौरी द्विवेदी ने

संबंधित वीडियो