NDTV Exclusive Chirag Paswan: 'नवादा में जातीयता के आधार पर हिंसा कहना जल्दबाजी' | Nawada Fire

  • 16:19
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

NDTV Exclusive Chirag Paswan: नवादा जिले में 34 घरों में आग लगाए जाने की घटना पर चिराग पासवान ने कहा था कि हमारा प्रतिनिधिमंडल गया था. स्थानीय प्रशासन के जांच का इंतजार. जो गलत है वो गलत है, उसका साथ कोई नहीं दे सकता. चिराग पासवान ने कहा कि राजनीतिक बयानबाजी से मैं परहेज करता हूं. अपराधी की कोई जाति नहीं होती है. अपराधी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. नवादा में जातीयता के आधार पर हिंसा कहना जल्दबाजी. पार्टी और सरकारों की जिम्मेदारी लोगों को जोड़ने की.

संबंधित वीडियो