लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर देश भर में तैयारी जारी है. . चुनाव में देश के मिजाज को जानने के लिए NDTV Election Carnival कई शहरों में पहुंच रहा है. दिल्ली, हरिद्वार, मेरठ, भरतपुर, लखनऊ, मैनपुरी और अयोध्या और वाराणसी के बाद अब इसकी एंट्री बिहार में हो गयी है. हमारा 'इलेक्शन कार्निवल' बिहार के सारण में पहुंच गया है. सारण सीट को इस चुनाव में बेहद अहम माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी मैदान में हैं वहीं टक्कर देने के लिए उनके सामने राजद की तरफ से रोहिणी आचार्य को उम्मीदवार बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू भय्या जनता के सामने पक्ष रखने के लिए पहुंचे थे. वहीं राजद की तरफ से विधायक जितेंद्र यादव पहुंचे थे.