Supreme Court On Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद एनडीटीवी ने ग्राउंड पर पहुंच कर लोगों के बातचीत. हमने बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों समेत कई लोगों से बातचीत की उनका कहना है कि सोसाइटी या सड़क पर कही भी खाना खिलाना गलत है और ये बंद होना चाहिए. वही डॉग लवर्स का कहना है कि सोसाइटी और सरकार इन कुत्तों के लिए आगे आना चाहिए और उनके खाने के लिए व्यवस्था करना चाहिए.