सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही एजेंसियों में से एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने खुलासा किया है कि सुशांत की मौत में डार्कनेट (Darknet) कनेक्शन की जांच की जा रही है. डार्कनेट के जरिए ड्रग्स विदेशों से मंगवाई जाती थी कुछ इस तरह के सुराग एनसीबी के हाथ लगे हैं. आपको बता दें कि जुर्म की दुनिया सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है डार्कनेट. फेक आईडी बनाकर डार्कनेट पर डील की जाती है, जिसकी वजह से आरोपियों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. ड्रग्स, हत्या हर जुर्म का सामान डार्कनेट पर उपलब्ध होता है.