Nawada Dalit Basti Fire: सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के लिए एससी वर्ग में क्रीमी लेयर की व्यवस्था करने और उपवर्गीकरण करने को वैधता दी है और सरकार से इस बारे में विचार करने को कहा है । तभी से ये बेहद छिड़ी है कि क्या दलित समाज में उपवर्गीकरण से अबतक आरक्षण का लाभ लेने से वंचित जातियों को फ़ायदा होगा । मोदी सरकार में दलित समाज से आने वाले दो कैबिनेट मंत्रियों , चिराग पासवान और जीतन राम मांझी, के अलग अलग विचार हैं । चिराग पासवान जहां इसका विरोध करते आए हैं वहीं मांझी खुलकर इसके समर्थन में हैं । बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा दलितों के घर जलाए जाने की घटना के बहाने एक बार फिर मांझी ने उपवर्गीकरण की वकालत की है ।