कश्मीर घाटी में पंडितों के पुर्नावास को लेकर राजनीति हमेशा से होती रही है। राजनीतिक पार्टियों नें चुनावों के दौरान इन पंडितों को वादा किया और बाद में भूल गए। 26 साल से अपनें घर लौटनें के इंतजार में बैठे इन पंडितों को फारूक अब्दुल्ला ने अपने एक बयान से नाराज कर दिया है। नेशनल रिपोर्टर में देखें जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और फारूक अब्दुल्ला का कहना है अपने उस बयान पर...
(वीडियो सौजन्य- जियो टीवी और ARYNews)