Kashmir: जहां होती थी गोलाबारी, वहां गूंज रहे चुनावी नारे, सीमा से सटे उरी के गांवों में पहुंचा NDTV

  • 15:28
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

 

Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के उरी में अब से कुछ वक्त पहले तक आए दिन गोला बारूद की आवाज़ सुनाई पड़ती थी. लेकिन इन दोनों यहां चुनावी नारे गूंज रहे हैं. सरहद पर रहने वाले लोगों के मुद्दे जम्मू कश्मीर के बाकी इलाकों से थोड़ा अलग है. 2016 में उरी तब चर्चा में आया था जब यहां आतंकियों ने एक सेना के कैंप को अपना निशाना बनाया था।

संबंधित वीडियो