नंदीग्राम का संग्राम, BJP मारेगी बाजी या TMC देगी मात?

  • 13:54
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में हाई-प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर आज जनता अपना फैसला EVM में दर्ज करा देगी. आज की वोटिंग से पहले नंदीग्राम में एक जोरदार वार-पलटवार का दौर चला. जानकार मानते हैं कि पश्चिम बंगाल की राजनीति में इस चुनाव की तरह का धार्मिक धुर्वीकरण देखने को नहीं निला. मोनिदीपा बनर्जी बता रही हैं वहां के सियासी हालातों के बारे में.

संबंधित वीडियो