खास तकनीक से लैस हुआ नागपुर स्टेशन, आपके कदम रखते ही बिखरेगी रोशनी

  • 2:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2016
दीपावली के जगमगाते दियों के बीच नागपुर रेलवे स्टेशन से रोशनी बिखरेने वाली खबर है. स्टेशन की प्रवेश द्वार पर कार्डबोर्डनुमा ऐसे पायदान लगाए गए हैं जिन पर कदम रखने पर बिजली उत्पन्न होती है. इन कार्डबोर्ड्स से बनी बिजली से यहां लगाए गए 25 वाट की चार एलईडी लाइटें जलती हैं. इस तकनीक को मंदार तुलंकर नाम के एक इंजीनियर ने बनाया है जो इसे और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो