सहयाद्रि पहाड़ियों का सीना चीर कर बनी 8 किलोमीटर लंबी सुरंग, NDTV ने लिया जायजा

  • 15:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2023
मुंबई से नागपुर को जोड़ने वाला समृद्धि महामार्ग नागपुर से शिरडी और शिर्डी से इगतपुरी तक बन कर तैयार है और गाड़ियां भी दौड़ने लगी हैं. लेकिन इगतपुरी से ठाणे तक हिस्सा जो सबसे अहम वो अभी तैयार नहीं है क्योंकि बीच में बाधा थी सहयाद्रि की ये पहाड़ियां. लेकिन समृद्धि महामार्ग के लिए अब इन्ही पहाड़ियों का सीना चीर कर 8 किलोमिटर लंबी सुरंग बनकर तैयार है. "सुरंग की सैर" में देखिए महाराष्ट्र की सबसे लंबी और देश की सबसे चौड़ी सुरंग की क्या है खासियत ?